Wednesday, September 24

किसानों ने लगाया कम मुआवजा देने का आरोप:बोले – 5000 की जगह दिया 1500 रुपए मुआवजा, सही मुआवजा नहीं मिला तो आंदोलन करेंगे

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कम मुआवजा राशि मिलने पर किसानों में आक्रोश है। पीपलखेड़ा के किसानों ने सहकारी समिति पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री फसल बीमा कि जो राशि वितरण की गई है, उसमें किसानों के साथ भेदभाव किया गया है। 5000 की जगह किसी को 1500 रुपए तो किसी को 1700 रुपए मिले हैं, जिसको लेकर किसानों में भारी आक्रोश है।

किसानों का कहना है कि उनका नुकसान का प्रतिशत 75% के हिसाब से फसल का नुकसान गया था, लेकिन जब उनको 2 साल बाद बीमा राशि प्राप्त हुई है तो किसानों का कहना है कि यह राशि उनके नुकसान के हिसाब से नहीं मिली है। किसानों का कहना है कि यह राशि ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर दी गई है। किसानों ने आरोप लगाया कि बीमा क्लेम की लिस्ट में फेरबदल किया गया है। उनका जो नुकसान हुआ था, उसका 5 हजार रुपए बीघा का बीमा क्लेम बना था, लेकिन अब उनको 1500 रुपए से लेकर 1700 रुपए का क्लेम मिल रहा है, जिसको लेकर किसानों में काफी नाराजगी है।

किसानों का कहना है कि अगर सही जांच करा कर उनको बीमा राशि प्राप्त नहीं हुई तो जिला स्तर पर ज्ञापन देंगे। इसके बाद भी समाधान नहीं हुआ तो चक्काजाम करने को विवश होंगे। वहीं, जब कुछ किसानों ने बीमा कंपनी के अधिकारियों से संपर्क करना चाहा तो अब वह कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है। वह बोल रहे हैं कि उन्हें कुछ इस विषय में मालूम नहीं है।

पीपल खेड़ा के कृषक अमित बैरागी, रामबाबू मीणा, सरपंच शैलेश राय, भगवान सिंह धाकड़, संतोष दागी, बलवीर सिंह दांगी, राजेश यादव का कहना है कि किसानों के साथ हमेशा ही सरकार भेदभाव की नीति अपनाती है। उन्होंने कहा – हमारी मांगों पर गंभीरता से अपना विचार नहीं किया गया तो हम सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को विवश होंगे।