Tuesday, September 23

महिला की जान बचाने ट्रेन के नीचे आया युवक:ग्वालियर में चलती ट्रेन में चढ़ गया, बैलेंस बिगड़ा तो कोच के नीचे गिरा; पुलिस ने बचाया

महिला यात्री की जान बचाने के लिए युवक चलती ट्रेन में चढ़ गया। ग्वालियर में प्लेटफार्म नंबर 1 पर महिला को कोच में चढ़ाने के फेर में युवक का संतुलन बिगड़ गया। इससे युवक ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया। दरअसल, समता एक्सप्रेस के एस-7 कोच में मोहम्मद आफताब (26) सवार थे। इस कोच में कुछ महिलाएं भी बैठी थीं।

महिलाओं का रिजर्वेशन एस-9 में था। ग्वालियर स्टेशन पर उतरकर महिलाएं कोच बदलने लगीं, तभी इसी दौरान ट्रेन चल दी। बबीता चलती ट्रेन में ही चढ़ने लगी। मोहम्मद आफताब को लगा कहीं महिला गेट से नीचे न गिर जाए। उसको बचाने वह भी पीछे से चलती ट्रेन में चढ़ गया और महिला को धक्का देकर कोच के अंदर करने लगा। इस दौरान आफताब का संतुलन बिगड़ा और वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच वाली जगह में आ गया।

मोहम्मद आफताब का पेट रगड़ गया और खून निकलने लगा। इसी बीच प्लेटफार्म पर ड्यूटी में तैनात जीआरपी के जवानों ने उसे देखा और उन्होंने तुरंत आवाज दी। इस पर यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी। ट्रेन रुकी तो यात्री को बचाकर तुरंत कपड़ा बांधा और अस्पताल में भर्ती कराया। यात्री बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। वह आगरा से उड़ीसा जा रहा था।

ऐसे बची आफताब की जान

जीआरपी के एएसआई महेंद्र सिंह धुर्वे ने आफताब को ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसा देखा। उन्होंने जोर से आवाज दी, इस पर यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी। इसके बाद आफताब ​​​​​​​को जीआरपी के जवानों ने खींचकर बाहर निकाल लिया।

घायल यात्री को भर्ती कराने के लिए जीआरपी के प्रभारी टीआई प्रमोद पाटिल ने 108 नंबर पर फोन किया, लेकिन एम्बुलेंस नहीं पहुंची तो जीआरपी के वाहन से घायल यात्री को जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करया। इस दौरान समता एक्सप्रेस लगभग 20 मिनट तक खड़ी रही। यात्री की जान बचाने में एएसआई महेंद्र सिंह धुर्वे सहित जीआरपी के 6 जवान और शामिल रहे।

यात्री को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है

यात्री की जान बचाने पर जीआरपी की टीम को 2 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया है। घायल यात्री को भर्ती करने के लिए 108 नंबर को फोन किया, लेकिन एम्बुलेंस नहीं आई। इस पर खुद के वाहन से यात्री को जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करा दिया गया है।

– प्रमोद पाटिल, प्रभारी टीआई, जीआरपी