Tuesday, September 23

गोवंश की हत्या पर हिन्दू संगठन ने ज्ञापन सौंपा:जय श्रीराम के नारे लगाने पर भड़के थाना प्रभारी, विधायक बोले – थाना प्रभारी का रवैया ठीक नहीं

विदिशा के लटेरी में आनंदपुर मार्ग पर शनिवार रात में गोवंश की हत्या का मामला सामने आया। इससे समूचे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों पर मामला दर्ज करते हुए गो अवशेष बरामद किया। घटना की जानकारी लगते ही थाने के सामने लोगों का हुजूम लग गया। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत आरोपियों आजम बेग पुत्र स्वर्गीय मुन्ने बेग 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 2 लटेरीए महफूज बेग पिता स्वर्गीय मुन्ने बेग 27 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 2 लटेरीए शादिक बेग उर्फ साजिद बेग पिता अनवर बेग 40 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 2 बरवटपुरा लटेरी पर मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपियों को उपजेल भेजा गया। इस घटना से नाराज हिन्दू संगठन ने रविवार को रेंज मंदिर से जुलूस निकालकर तहसील जय स्तम्भ चौक पर ज्ञापन देने पहुंचे। जहां पर हिन्दू संगठन के लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाएं तो थाना प्रभारी एच के लोहिया लोगों पर भड़क गए और उन्हें शांत कराया। हिन्दू संगठन ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि इस मामले में जो भी दोषियों के साथ में लिप्त है उनके ऊपर भी कठोर कार्रवाई होना चाहिए।

विधायक बोले – थाना प्रभारी का रवैया ठीक नहीं

गोवंश के वध पर लटेरी के लोगों ने नाराजी जताई। लोग ज्ञापन देने पहुंचे तब थाना प्रभारी एच के लोहिया लोगों पर भड़क गए। श्रीराम के नारे लगाने पर वे इतने नाराज हुए कि अपना आपा खो बैठे। इसका वीडियो भी वायरल हो गया। इस मामले में सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा ने थाना प्रभारी की शिकायत एसपी डॉ मोनिका शुक्ला से की है। विधायक का कहना है कि टीआई का रवैया जनता के प्रति ठीक नहीं है। जब इनसे कोई बात करता है तो अभ्रद व्यवहार करते है। इससे सीएम से लेकर सरकार की छवि धूमिल हो रही है। ऐसे अधिकारी के खिलाफ वरिष्ठ अफसरों को कार्रवाई करना चाहिए।