विदिशा में अडॉप्ट एन आंगनबाड़ी कार्यक्रम के तहत एक किसान ने आंगनबाड़ी को गोद लिया है। जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने के लिए सभी वर्ग के नागरिक आगे आ रहे हैं। वहीं जिले के जनप्रतिनिधि अपनी रुचि नहीं दिखा रहे।
ग्राम पंचायत सुनपुरा ग्रंट के 66 वर्षीय प्रगतिशील किसान थान सिंह यादव ने माधोपुरा गांव की आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लिया है। प्रगतिशील कृषक थान सिंह यादव का कहना है कि गांव में बच्चों को हर प्रकार की सुविधा मिले इस ओर हम सबका भी नैतिक दायित्व है। उन्होंने गोद ली गई आंगनबाड़ी केंद्र पहुंच कर बच्चों का हाल जाना और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका से चर्चा की। इस दौरान यादव ने आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को टॉफी और बिस्किट के पैकेट भी बांटे।
माधोपुर आंगनबाडी को आर्दश आंगनबाड़ी बनाएंगें
कृषक थान सिंह यादव का कहना है कि माधोपुर की आंगनबाड़ी केंद्र अभी स्कूल के भवन में संचालित हो रही है। उसका अपना कोई भवन नहीं है। आंगनबाडी में बच्चे बहुत हैं लेकिन आंगनबाड़ी में सुविधाएं कम हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को बैठने के लिए छोटी कुर्सी, पढ़ने के लिए टेबल नहीं है। उन्होंने बताया कि वह जल्द से जल्द टेबल कुर्सी और पंखा आंगनबाड़ी को उपलब्ध कराएंगें। साथ ही उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के भवन के लिए प्रस्ताव बना लिया है। जल्दी ही आंगनबाडी अपने खुद के भवन में लगेगी। उनका कहना था कि माधोपुर आंगनबाड़ी को आर्दश आंगनबाड़ी बनाएंगें।