नगरपालिका अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने रविवार को रविशंकर शुक्ल तिराहा के आसपास से अतिक्रमण हटाया। कार्रवाई के दौरान ओवर ब्रिज के नीचे की दुकानों 20 फीट तक चबूतरे व शेड बने हुए थे, जिनसे सड़क संकरी हो गई थी। नपा ने सिलसिलेवार तरीके से इन अतिक्रमण को हटाया। लगभग 300 फीट लंबाई में अतिक्रमण हटाए गए।
नपा के अतिक्रमण विरोधी दस्ता प्रभारी अशोक राय ने बताया कि जेसीबी मशीन, दो डंपर एवं दो ट्रैक्टर ट्राली द्वारा लगभग 3 घंटे तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में लगभग 32 डंपर मलबा निकला है।