Saturday, October 18

सायरन बजाकर लोगों को किया अलर्ट:शहीदों की स्मृति में माधवगंज चौराहे पर 2 मिनट का मौन धारण रखकर प्रशासन ने दी श्रद्धांजलि

भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में रविवार को माधवगंज चौराहे पर 2 मिनट का मौन धारण करके श्रद्धांजलि दी गई। शहीदों की स्मृति में कलेक्टर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और शहर के गणमान्य नागरिकों ने माधवगंज चौराहे पर 2 मिनट का मौन धारण कर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की, जिसमें कलेक्टर उमाशंकर भार्गव एसपी मोनिका शुक्ला एसडीएम गोपाल वर्मा तहसीलदार ओझा और अन्य प्रशासनिक अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

सायरन बजाकर लोगों को किया अलर्ट

11 बजे के पहले सायरन बजा कर लोगों को अलर्ट किया गया। 2 मिनट बाद 11.02 बजे से 11.03 बजे तक पुनः आल क्लियर सायरन बजाया गया। सिगनल सुनकर सभी व्यक्ति खड़े हो गए और मौन धारण किया। जिन स्थानों पर सिगनल की कोई व्यवस्था नहीं थी वहां भी लोगों ने 11 बजे 2 मिनट का मौन धारण करके शहीदो को श्रद्धांजलि दी।