Monday, September 22

इंदौर-देश के सबसे ऊंचे हनुमान, ऊंचाई है 135 फीट

t tt ttt hanuman3_1425238312 hanuman4_1425238312इंदौर. पितृ पर्वत पर हनुमानजी की 66 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण अष्टधातुओं से हो रहा है। 2007 से जनसहयोग से बन रही इस प्रतिमा का काफी काम हो चुका है। हनुमान जयंती तक काम पूरा होने की उम्मीद है। बैठे हनुमान की यह देश की सबसे ऊंची प्रतिमा है। पितृ पर्वत को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की भी योजना है।

> 62 फीट चौड़ी
> 90 टन वजन
> 45 फीट लंबी गदा
> 07 करोड़ रु लागत
अभी विजयवाड़ा में है हनुमानजी की सबसे ऊंची खड़ी हुई प्रतिमा। इसकी ऊंचाई 135 फीट है।