Saturday, November 8

गंजबासौदा/विदिशा–दिनभर झमाझम बारिश होती रही, खुशनुमा हुआ मौसम

bpl-r2218952-largeरविवारको पूरे जिले में दिनभर झमाझम बारिश होती रही। बारिश रात 1 बजे से शुरू हुई थी जो शाम तक जारी रही। शाम को कुछ देर के िलए सूरज भी निकला।

किसानों का कहना है कि लगातार बारिश से फायदा कम नुकसान ज्यादा हो रहा है। वहीं कटी हुई फसलों को ज्यादा नुकसान की आशंका है। ग्राम सोजना, पड़रात, गुलाबगंज, लश्कपुर के किसानों का कहना है कि इस बारिश से गेहूं फसल को नुकसान हुआ है। वहीं दलहनी को फसल को भी नुकसान की आशंका है।

नटेरन क्षेत्र के किसानों का कहना है कि मसूर और चने काे बहुत नुकसान हुआ है। कृषि उपसंचालक बीएल बिलैया का कहना है कि सोमवार तक यदि तेज धूप िनकल आती है तो ज्यादा नुकसान नहीं होगा। वैसे दलहनी और तिलहनी फसल को नुकसान की आशंका है। बारिश की वजह से गेहूं अपनी खाे सकता है