Tuesday, September 23

विदिशा शहर में लंबे समय से सक्रिय छोटे बच्चो चोर गिरोह को पकड़ा

bpl-n2200542-largeविदिशा। शनिवार को कोतवाली पुलिस ने शहर में लंबे समय से सक्रिय छोटे बच्चो के चोर का खुलासा किया। इस गिरोह के छोटे बच्चों ने अलग-अलग इलाकों में वारदातों को अंजाम दिया था। नाबालिग चोरों से पुलिस काफी माल भी बरामद किया है। खास बात यह है कि ये बच्चे सूने घरों को निशाना बनाते थे। इस गिरोह में 12 वर्ष से लेकर 16 तक के बच्चे शामिल हैं।

कोतवाली थाना टीआई राजेश तिवारी ने बताया कि 18 फरवरी को किलेअंदर स्थित राजेश भंडारी के निवास से तांबे-पीतल के बर्तन सहित अन्य सामान चोरी हुआ था। जबकि सिविल लाइन थाना अंतर्गत दुर्गानगर स्थित बृजेश बैरागी के किराए के मकान से टीवी, गैस सिलेंडर और घर गृहस्थी का अन्य सामान चोरी गया था।

पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरर्ण दर्ज की जांच की तो यह चोर गिरोह हत्थे चढ़ा। पुलिस ने 7 नाबालिगों को पकड़ा है। इस गिरोह से करीब 31 हजार रुपए का चोरी का माल पुलिस ने बरामद किया है।