जिलाअस्पताल में सरकारी डायलिसिस सेंटर बनकर तैयार हो चुका है। इंतजार है तो मशीनों के आने का। डायलिसिस मशीनों के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं। जल्द ही दो मशीने के आने की उम्मीद जताई जा रही है। अभी व्यापार महासंघ द्वारा संचालित डायलिसिस सेंटर में मरीजों को रियायती दर पर डायलिसिस सुविधा दी जा रही है।
आने वाले दिनों में जिले के किडनी से संबंधित मरीजों को जिला अस्पताल में ही निशुल्क डायलिसिस की सुविधा मिल सकेगी। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के मुताबिक जिले में किडनी से जुड़े मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इनमें कई आर्थिक रूप से कमजोर मरीज भी हैं।
ज्यादातर मरीजों को डायलिसिस की रेगुलर जरूरत पड़ रही है। इन सभी मरीजों को डायलिसिस निशुल्क होने से काफी राहत मिलेगी। जिला अस्पताल परिसर में डायलिसिस सेंटर पूरी तरह से तैयार हो चुका है। डायलिसिस सेंटर का निर्माण जिला अस्पताल के रिनोवेशन के तहत किया गया है। उल्लेखनीयहै कि डायलिसिस मशीन का लाभ उन मरीजों को मिल सकेगा, जिनके गुर्दे सही से काम नहीं कर रहे हैं। डायलिसिस मशीन का उपयोग गुर्दे खराब होने वाले रोगियों का खून साफ करने के लिए किया जाता है।
व्यापारमहासंघ द्वारा संचालित डायलिसिस सेंटर अप्रैल २०११ में शुरू हुआ था। इस सेंटर पर अभी तक हजार से अधिक डायलिसिस हो चुकी हैं। करीब ६५ मरीज इस सेंटर का लाभ ले रहे हैं। व्यापार महासंघ के अध्यक्ष देवराज अरोरा ने बताया कि विदिशा, बासौदा, सिरोंज, कुरवाई, बीना और गुना के भी मरीज डायलिसिस करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहां ८०० रुपए में रियायती डायलिसिस की जा रही है