जानकारी के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान रविवार को दिल्ली पहुंचेंगे। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेंगे। चौहान से व्यापम घोटाले को लेकर जानकारी मांगी जा सकती है
गौरतलब है कि पिछले दिनों कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला बोलते हुए व्यापमं घोटाले में उनका नाम उछाला था। कांग्रेस का दावा है कि व्यापमं घोटाले में एसटीएफ ने एक्सलशीट में छेड़छाड़ कर मुख्यमंत्री का नाम हटाया है। इतना ही नहीं, इसके स्थान पर उमा भारती व राजभवन का जिक्र किया गया है।कांग्रेस ने इस एजुकेशन स्कैम में शिवराज सिंह चौहान के सीधे तौर पर शामिल होने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने कहा था कि प्रदेश की शिवराज सरकार ने तथ्यों को बदल जांच समिति को सौंपा है।