भोपाल
मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले की जांच कर रही एसटीएफ राज्यपाल रामनरेश यादव के बेटे शैलेष यादव को फरार घोषित कर सकती है। एसटीएफ ने शैलेष का नाम आने के बाद उनसे पूछताछ के लिए राजभवन को एक नोटिस भेजा था, लेकिन राजभवन से वह नोटिस यह कहकर वापस कर दिया गया था कि शैलेष राजभवन में नहीं रहते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को हाई कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद एसटीएफ अब शैलेष को फरार घोषित करने की तैयारी में है। यह भी पता चला है कि एसटीएफ की एक टीम शैलेष की तलाश में उत्तर प्रदेश जाने वाली है।
खबर है कि व्यापम के एक बड़े अधिकारी ने पूछताछ के दौरान एसटीएफ को यह बताया है कि खुद राज्यपाल ने उससे फोन पर बात की थी। हाई कोर्ट की मंजूरी के बाद यह भी संभावना जताई जा रही हैं कि एसटीएफ राज्यपाल के खिलाफ भी 120बी और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सकती है।