नई दिल्ली। हाल ही के विधानसभा चुनाव में शकूर बस्ती से भाजपा प्रत्याशी रहे एस.सी वत्स के खिलाफ एक महिला से छेड़खानी और यौन उत्पीड़न का मामला मौर्या एन्क्लेव थाने में दर्ज कराया है। उत्तर पश्चिम दिल्ली के पीतमपुरा के एक संस्थान के चेयरमैन वत्स के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354(शील भंग) और 376 (बलात्कार) की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
33 वर्षिय महिला ने 28 जनवरी को दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया है कि वत्स ने उससे संस्थान में काम करने के दौरान कई बार रेप किया। महिला ने बताया कि भाजपा नेता कथित तौर पर उस पर टिप्पणियां करता था और उत्पीड़न के बारे में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमाकी देता था। शिकायतकर्ता ने कहा कि वत्स के हाथों लगातार उत्पीड़न और प्रताड़ना से तंग आकर उसने मई 2014 में नौकरी छोड़ दी। पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) एन गननासंबंदन ने कहा कि पुलिस ने वत्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है