भोपाल
मध्यप्रदेश सरकार ने कहा है कि देश के 22 राज्यों में स्वाइन फ्लू फैला हुआ है और यह बीमारी एक प्राकृतिक आपदा के रूप में सामने आई है। हालांकि प्रदेश में इस पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए सभी जिलों में मुफ्त जांच एवं इलाज की सुविधा मुहैया की गई है।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज राज्य विधानसभा में एक कामरोको प्रस्ताव के जवाब में कहा, देश के 22 राज्य में फैला हुआ स्वाइनफ्लू प्राकृतिक आपदा के रूप में सामने आया है, लेकिन मध्यप्रदेश में इस बीमारी के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए सभी जिलौं में निशुल्क जांच एवं इलाज की सुविधा उपलब्ध है।
यह कामरोको प्रस्ताव प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के तीन सदस्यों डॉ. गोविंद सिंह, आरिफ अकील एवं रामनिवास रावत आज सुबह प्रश्नकाल के तत्काल बाद सदन में लेकर आए थे, जिस पर स्वास्थ्य एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. मिश्र के आग्रह पर अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा ने उसे चर्चा के लिए मंजूर कर लिया।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मिश्र ने प्रस्ताव पर हुई चर्चा का उत्तर देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वह खुद और राज्य शासन के मुख्य सचिव एंटोनी जेसी डिसा सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी स्वाइन फ्लू की स्थिति पर निरंतर नजर रखे हुए हैं तथा प्रतिदिन हालात की निगरानी की जा रही है। दवा और संबंधित मेडिकल किट की पर्याप्त उपलब्धता है