Wednesday, September 24

हड़ताल:आज से आशा, ऊषा और सहयोगिनी रहेंगी हड़ताल पर, स्वास्थ्य सेवाएं होंगी बाधित

मंगलवार से जिले की समस्त आशा, उषा व आशा सहयोगिनी हड़ताल पर जा रही हैं। पूर्व से लंबित सात सूत्रीय मांगों पर अमल नहीं होने पर आशा एवं सहयोगी कार्यकताएं अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगी। इस सबंध में आशा, ऊषा एवं आशा सह योगनी संघ ने सोमवार को कलेक्टोरेट सहित, सीएमएचओ, एसपी कार्यालय में हड़ताल संबंधी सूचना पत्र दिया है। हड़ताल की वजह से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं पर व्यापक असर पड़ने की आशंका है। जिला अध्यक्ष सीमा रघुवंशी ने बताया कि 2005 से एन एचएम के तहत कार्य कर रही आशा एवं सह योगनी कार्यकताएं कोविड-के दौर में भी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रही हैं।