Monday, September 22

गंजबासौदा-मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया

गंजबासौदा| ग्रामपचमा में बुधवार सुबह 8 बजे 38 वर्षीय भगवानसिंह रघुवंशी को करंट लग गया था। अस्पताल में उपचार के दौरान शासकीय जन चिकित्सालय में युवक की मृत्यु हो गई। इसके बाद मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया और पड़ोसी की तार फैंसिंग से करंट लगने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। एसआई केके पंवार ने बताया कि मौके से तार जब्त किया गया है। जिससे करंट तार फैंसिंग में फैलना बताया जा रहा है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि तार फैंसिंग में फैले करंट के कारण ही हादसा हुआ है। जहां हादसा हुआ वहां मृतक के पड़ोसी की भूमि पर ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। छानबीन से पता चला कि ट्रांसफार्मर के तारों पर तार डालकर लोग बिजली सप्लाई ले जाते हैं। पुलिस ने बताया जिस समय तार जब्त किया उस समय करंट चालू था। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।cgvv