Wednesday, September 24

रेल मंत्री की हरीझंडी, ट्रेन से मंडीदीप पहुंचेगी ऑक्सीजन:31-31 टन के टैंकर वेगन पर रख कर लाएंगे, भाेपाल काे दाे दिन में मिल सकता है पहला रैक

रेल मंत्री पीयूष गाेयल ने रविवार काे ट्रेन के जरिए ऑक्सीजन की सप्लाई काे हरी झंडी दे दी। उन्हाेंने साेशल मीडिया पर बताया कि पूरे देश में ऑक्सीजन के टैंकर ट्रेन से पहुंचाए जाएंगे। बता दें कि मध्यप्रदेश काे झारखंड और दूसरे राज्याें से लिक्विड ऑक्सीजन लानी है। ट्रेन से जब सप्लाई मप्र पहुंचेगी, ताे यहां मंडीदीप में वेगन की अनलाेडिंग की जाएगी।

इसके लिए इंतजाम कर लिए गए हैं। ऑक्सीजन का पहला रैक दाे दिन में मिल सकता है। डीआरएम उदय बोरवणकर का कहना है कि मालगाड़ी के हर वेगन में 31-31 टन लिक्विड ऑक्सीजन के टैंकर की रैक हाेंगी। सबसे पहले महाराष्ट्र को स्टॉक पहुंचाया जा रहा है। फिर मप्र काे मिलेगा। इसलिए दाे या इससे भी ज्यादा दिन लग सकते हैं।