
जिले में अप्रैल में कोरोना संक्रमण भयानक तेजी से फैल रहा है। पिछले 18 दिनों के दौरान में जिले में 1965 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं। हर दिन औसत 109 मरीज मिले हैं। दूसरी तरफ राहत की बात यह है कि इस महामारी से जंग जीतकर स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर भी अच्छी है।
जिले में अप्रैल माह में ही 783 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। यानी कि रोजाना 43 से ज्यादा मरीज रोजाना स्वस्थ हुए हैं। जिले में अब तक कोरोना से 6044 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4508 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में रविवार को ही 72 लोग स्वस्थ हुए हैं। स्वस्थ होने वाले मरीजों यह संख्या पिछले 18 दिनों में सर्वाधिक है।
164 नए मरीज में 52 अकेले विदिशा के
शनिवार को जिले में 240 संक्रमित मिले थे, लेकिन रविवार को इनमे थोड़ी कमी आई है। जिले में रविवार को 164 नए मरीज मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा 52 मरीज विदिशा के हैं। इसके अलावा बासौदा में 35, ग्यारसपुर में 31, कुरवाई में 21, लटेरी में 13, नटेरन में 8 और सिरोंज में 3 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब जिले की अन्य तहसीलों में संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है। पिछले साल कोरोना की पहली लहर में जहां गांव में संक्रमण ना के बराबर था, वहीं दूसरी लहर ने गांव गांव में भी लोगों को चपेट में लेना शुरू कर दिया है।
कुल 534 नए सैंपल लिए, 896 रिपोर्ट पैंडिंग
जिले में हर दिन 100 से ज्यादा नए मरीज मिलने के बावजूद स्वास्थ विभाग सैंपलिंग नहीं बढ़ा रहा है। रविवार को भी जिले में सिर्फ 534 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। रविवार की स्थिति में जिले में पिछले व नए 896 सैंपलों की जांच रिपोर्ट पैंडिंग थीं। जिले में अभी तक 1 लाख 14 हजार 947 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 1 लाख 6 हजार 773 सैंपलों की जांच रिपोर्ट जहां निगेटिव रही है, वहीं 1056 सैंपल रिजेक्ट भी हुए हैं।
18 दिन में 282 से बढ़कर 1446 हुए एक्टिव मरीज
जिले में 31 मार्च को कुल 282 एक्टिव केस थे, वहीं 18 अप्रैल की स्थिति में एक्टिव केस का आंकड़ा 1446 पर पहुंच गया। इनमें से 1398 होम आइसोलेशन में उपचार करा रहे हैं। जबकि कई मरीज गंभीर हालत में होकर शासकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं। मेडिकल कॉलेज के एचडीयू, आईसीयू व स्टेप डाउन में 160 मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा 43 मरीज मेडिकल कॉलेज में होम आइसोलेशन में भर्ती हैं।