
गंजबासौदा
पूरेनगर में यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। मार्गों से सटकर बने फुटपाथ गायब हो चुके हैं। पटरियों पर लगातार शेड़ बनते जा रहे हैं। दुकानों का सामान बाहर आता जा रहा है। इससे पूरे शहर में सफर मुश्किल भरा हो गया है। सबसे ज्यादा समस्या पैदल चलने वालों को रही है। सड़क किनारे चलने पर वह किसी किसी वाहन की चपेट में जाते हैं। सड़कों की हालत खराब हो रही है। पटरियां होने के कारण हाथ ठेले सड़क पर लग रहे हैं। खरीददार अपने वाहन सड़क पर पार्किंग कर रहे हैं। यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ठोस प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। इससे यातायात व्यवस्था बिगड़ती जा रही है।
शासकीयअस्पताल में प्रवेश हुआ मुश्किल
शासकीयजन चिकित्सालय के दोनों प्रमुख द्वारों पर फल सब्जियों के हाथ ठेले खड़े रहते हैं। मरीजों को लाने वाले वाहनों को अंदर जाना या बाहर लाना आसान नहीं रहता। वाहन के हार्न देने पर भी हाथ ठेले इधर उधर नहीं होते। चालक या उसमे सबार मरीज का परिजन दुकानदार को खरी खोटी नहीं सुनाता। शासकीय अस्पताल भवन के सामने हाथ ठेले खड़ कराना या करोबार करना प्रतिबंधित है। उसके बाद भी उन पर लगाम लगाने का प्रयास नहीं किया जा रहा।
बरेठरोड पर वाहन समस्या: वर्तमानसमय में बरेठ रोड व्यापार का सबसे बड़ा केंद्र है। यहां पटरियों पर शेड़ लगे हैं। शेड़ में दुकानों का सामान पड़ा रहता है। ग्राहक वाहन सड़क पर खड़े करते हैं। खड़े वाहन आवाजाही के लिए समस्या बन रहे हैं। बरेठ रोड पर दो साल पहले सड़क के दोनों तरफ तीन तीन फीट डामरीकरण कर बढ़ाया गया था। ताकि यातायात समस्या समाप्त हो लेकिन बड़ी सड़क गायब है और पार्किग सड़क पर हो रही है।
पार्किंग के लिए नहीं है जगह, रास्ते पर रहते वाहन
रेलवेस्टेशन रोड पर जगह पर्याप्त है लेकिन गुमठियों सामान रखा रहने के कारण वाहन पार्किंग को जगह नहीं रहती। इसके कारण स्टेट बैंक और पंजाब बैंक जाने वाले नागरिक, किसान, व्यापारी और खातेदार अपना वाहन सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं। वाहन घंटों तक उसी स्थिति में खड़े रहते हैं। इससे दुकानदारों का विवाद वाहन चालकों से होता है। स्टेशन रोड स्टेट बैंंक के सामने खड़े वाहनों से मार्ग का एक हिस्सा बंद होता है। टूलेन मार्ग रोज सुबह 11 से 4 बजे तक वनवे रहता है।
त्योंदारोड पर मलबा बन रहा यातायात में बाधा
त्योंदारोड पर नाली निर्माण का कार्य चल रहा है। सड़क पर निर्माण सामग्री और नाली से निकली मिट्टी पड़ी है। इससे आधा मार्ग करीब दो महीने से बंद है। आधे मार्ग पर ही यातायात चल रहा है। इस स्थिति में क्रासिंग में वाहन फंस रहे हैं। मंडी में आने वाले किसान अपनी ट्रैक्टर ट्रालियां बची खुची सड़क पर खड़े कर जाते हैं। इससे जाम लग रहा है। जाम में फसे नागरिक खुद मशक्कत करते हैं। तब कहीं निकल पाते हैं। एक शादी में आए दो लोग ऐसे जाम के बीच ऑटो में फंसे कि जब उनकी ट्रेन निकल गई तब रेलवे स्टेशन पहुंचे।
अतिक्रमणहटना जरूरी
^नपाको अतिक्रमण हटाने की पहल करना पड़ेगी। पुलिस सहयोग देने को तैयार है। जब तक सड़क पटरियों से अतिक्रमण नहीं हटेगा। यातायात व्यवस्था ठीक नहीं होगी। सुदामाप्रसाद शुक्ला, नगर निरीक्षक
शासकीय जन चिकित्सालय भवन के आगे खड़े हो रहे ठेले लोगों के गुजरने में खड़ी कर रहे हैं परेशानी।
कोतवाली के सामने ही यातायात की स्थिति है बदहाल।
स्टेशन रोड पर सड़क पर खड़े हाथ ठेले बन रहे हैं समस्या betwaanchal.com