
गंजबासौदा| वार्डक्रमांक तीन की पूर्व पार्षद चन्द्रकांति नामदेव के घर मंगलवार की रात साढ़े ग्यारह बजे अज्ञात युवकों ने पत्थर फेंके। साथ ही मकान के बाहर लगे विद्युत मीटर को तोड़ दिया। पार्षद पति रामबाबू नामदेव ने बताया कि रात को वे परिवार के साथ टीवी देख रहे थे तभी तीन चार युवकों ने घर के बाहर तोडफ़ोड़ की। आवाज सुनकर बाहर निकलकर देखा तो युवक आहट सुनकर भागे। उनके हाथ में लाठियां थी। जिससे उन्होंने बाहर लगा बिजली का मीटर तोड़ दिया। वार्ड में एक सप्ताह के अंदर करीब आधा दर्जन मकानों में तोड़फोड़ अज्ञात युवकों द्वारा की जा चुकी है। betwaanchal.com