Monday, September 22

जोधपुर-चुनाव हारा पर गांव वालों ने स्वागत में दिए 11,11,111 रुपए

betwaanchal.com
betwaanchal.com

जोधपुर. भावी गांव के लोगों ने पंचायत चुनाव में शंकरलाल ढाका को सरपंच पद का प्रत्याशी बनाया। परिणाम आया तो ढाका 1142 वोटों से चुनाव हार गए। ग्रामीणों को परिणाम से निराशा तो हुई पर उन्होंने ढाका का मनोबल बनाए रखने का निर्णय किया। बुधवार को ढाका के घर पर सभा रखी गई। यहां गांव के सभी वर्गों के लोग जुटे और राशि एकत्र करना शुरू किया।देखते ही देखते 11 लाख 11 हजार 111 रु. एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने ढाका को साफा व माला पहनाकर यह राशि भेंट कर दी। इसी तरह सांगरिया में सरपंच का चुनाव हारने वाली धीरज कंवर को भी क्षेत्रवासियों ने 5 लाख 62 हजार रुपए भेंट किए थे। इसमें मुस्लिम समाज ने 51 हजार और 36 कौम ने 2 लाख रुपए का सहयोग किया था

betwaanchal.com
betwaanchal.com 

betwaanchal.com