Monday, September 22

धोनी ने दिया वर्ल्ड कप में जीत का मूल मंत्र

betwaanchal.com
betwaanchal.com

त्रिकोणीय सीरीज में एक मैच भी नहीं जीत सकी टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि टीम को अब आराम की जरूरत है। उन्होंने टीम के खराब प्रदर्शन के पीछे जिम्मेदार खिलाड़ियों का बचाव करते हुए कहा कि पूरी टीम थक चुकी है और वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सभी को आराम की सख्त जरूरत है।धोनी ने कहा कि हम पिछले दो महीने से ऑस्ट्रेलिया में लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। इससे सभी खिलाड़ी पूरी तरह से थक चुके हैं, जिसका असर प्रदर्शन पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों को हम अच्छी तरह समझ चुके हैं, लेकिन मानसिक रूप से थक चुके हैं। लगातार हार का मतलब यह नहीं कि हम वर्ल्ड कप में अच्छा नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा कि बस पूरी टीम अब आराम करेगी। इसके बाद वर्ल्ड कप में हम बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।

अब ज्यादा आराम की जरूरत
धोनी ने कहा कि वर्ल्ड कप से पहले हम क्रिकेट से जरूर जुड़े रहेंगे, लेकिन अब ज्यादा आराम करेंगे और मन को फ्रेश करेंगे। वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन के लिए यह जरूरी है कि खिलाड़ी थके हुए न हों। उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी का मनोबल गिरा हुआ नहीं हैbetwaanchal.com