
भोपाल. दिल्ली और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक किया जाएगा। भोपाल में मार्च से इसकी शुरूआत होने जा रही है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जयदीप गोविंद ने बुधवार को इस संबंध में कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं। फिलहाल हरदा जिले में इसका काम चला रहा है।
प्रदेश में 4 करोड़ 89 लाख लोगों के वोटर आईडी बने हैं। इनमें जिनके आधार कार्ड बन गए हैं उन्हें आपस में लिंक किया जाएगा। नई व्यवस्था के लिए चुनाव आयोग सॉफ्टवेयर तैयार करवा रहा है। इसके बाद लोग चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर की वेबसाइट खोलकर वोटर आईडी से स्वयं का आधार लिंक कर सकेंगे। इसके अलावा मतदान केंद्रों पर भी यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।
सर्विस वोटर लिस्ट तैयार करें : आयोग ने सर्विस वोटर लिस्ट तैयार करने को कहा है। इसके लिए सभी जिलों से तैयार की गई सूची मंगाई गई है। इसका 15 अप्रैल तक सत्यापन किया जाएगा और 15 जून तक संशोधित वोटर लिस्ट जारी कर दी जाएगी। इसे लेकर सरकार ने डीजीपी, कर्नल- भोपाल सब एरिया, सीआईएसएफ, स्टेशन कमांडर, सागर, ग्वालियर, पचमढ़ी, जबलपुर और महू को भी निर्देशित किया है