
नई दिल्ली. योग गुरु बाबा रामदेव विवादों में आ सकते हैं। आरोप है कि रामदेव के पतंजलि योगपीठ और दिव्य फार्मेसी की ओर से देशभर से चलाई जा रही दुकानों में लड़के पैदा करने में मदद करने वाली दवा बेची जा रही है। कहा जा रहा है कि दिव्य पुत्रजीवक बीज नाम की इस दवा का सेवन महिला द्वारा करने से पुत्र पैदा होता है। हालांकि, रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण का कहना है कि यह जड़ी सिर्फ महिलाओं के बांझपन जैसे विकार को दूर करने के लिए है। बालकृष्ण ने कहा कि विदेशी कंपनियां बाबा रामदेव की जड़ी बूटियों को बदनाम करने के लिए एक मुहिम चला रही हैं।betwaanchal.com