Monday, September 22

अलीबाबा ने चीन में शुरू की ड्रोन से चाय की डिलीवरी

betwaanchal.com
betwaanchal.com

बीजिंग। चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने अमेरिकी ऑनलाइन रिटेलर अमेजन की तर्ज पर ड्रोन से चाय की डिलीवरी शुरू कर दी है। बुधवार को उसने ड्रोन डिलीवरी सर्विस का पहला परीक्षण किया। इसके तहत ड्रोन के माध्यम से अदरक की चाय ग्राहक तक पहुंचाई गई।

इस सेवा के तहत कंपनी हवाई क्षेत्र में सख्त नियंत्रण होने के बावजूद एक घंटे में ड्रोन से चाय की डिलीवरी करने का वादा कर रही है। है। अलीबाबा के स्वामित्व वाले ई-कॉमर्स पोर्टल तोओबाओ का आॅनलाइन बाजार के 90 फीसदी हिस्से पर दबदबा होने का अनुमान है।betwaanchal.com