Monday, September 22

गंजबासौदा-गैस सिलेंडर में लगी आग

betwaanchal.com
betwaanchal.com

गंजबासौदा. ग्रामगंज में सामाजिक समारोह के दौरान भोजन बनाते समय गैस सिलेंडर में रिसाव हुआ। अचानक आग लग जाने के कारण समारोह में भगदड़ मच गई। ग्रामीण प्रभुलाल रायकवार के निवास पर भोजन बनाया जा रहा था। तभी गैस सिलेंडर से आग की लपटें उठने लगी ग्रामीणों ने समय रहते सिलेंडर को कमरे के बाहर फेंक दिया। सिलेंडर से उठी लपटों के कारण कमरे में रखी खाद्य सामग्री जल गई।courtsi-bhaskar