Monday, September 22

गंजबासौदा -अभिभाषक एकादश और पत्रकार एकादश की टीम विजयी रही

betwaanchal.com
betwaanchal.com

गंजबासौदा

रविवारदोपहर न्यायालयीन कर्मचारियों, अभिभाषक संघ सहित राजस्व कर्मचारी और पत्रकार एकादश के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच खेला गया। इसमें अभिभाषक एकादश और पत्रकार एकादश की टीम विजयी रही।

राजस्व और पत्रकार एकादश में पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्व की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 85 रनों का लक्ष्य रखा जिसें पत्रकार एकादश द्वारा 14 ओवर में हासिल कर मैच जीत लिया। इसी प्रकार अभिभाषक एकादश ने 123 रन बनाए। लक्ष्य हासिल करने उतरी न्यायालयीन कर्मचारी टीम 103 रन ही बना सकी। सद्भावना मैच शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और तहसील स्थित लाल परेड ग्राउंड में खेले गए। नगर में इन दिनों चारों टीमों के बीच क्रिकेट श्रृंखला खेली जा रही है विजेता टीमों के बीच सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे