Monday, September 22

गंजबासौदा-पूर्वीकालोनी में नागरिक अंधेरे में रहने के लिए मजबूर

betwaachal.com
betwaachal.com

गंजबासौदा. पूर्वीकालोनी में लगा ट्रांसफार्मर पंद्रह दिनों से जला पड़ा है। नागरिक अंधेरे में रहने के लिए मजबूर है। होने वाली परेशानी से गुस्साए नागरिकों ने शनिवार दोपहर कलेक्टर के नाम तहसीलदार बीके मंदोरिया को ज्ञापन सौंपकर जल्दी विद्युत सप्लाई प्रारंभ कराने की मांग की है। नागरिकों ने बताया कि ट्रांसफार्मर ओवर लोड होकर जल गया था। इसकी सूचना कंपनी अधिकारियों को दी गई। इसके बाद भी ट्रांसफार्मर नही बदला गया। दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं नजदीक रही है। छात्र-छात्राओं को परेशान होना पड़ रहा है नीरज राय, भूपेन्द्र सिंह ,भागीरथ ,प्रकाश शर्मा ने बताया यदि जल्दी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो नागरिक विद्युत कंपनी कार्यालय के सामने धरना देंगे।