Monday, September 22

गंजबासौदा- स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

betwaanchal.com
betwaanchal.com

गंजबासौदा| वार्डक्रमांक 15 शासकीय प्राथमिक शाला मिर्जापुर के समीप रविवार दोपहर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राजीव गांधी जन चिकित्सालय द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 295 मरीजों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाए बांटी गई शिविर के दौरान शिशु रोग विशेषज्ञ डा. महेन्द्र बाजौरिया ने बच्चों की जांच की। महिला चिकित्सक डा. ममता परदेशी ,डा. लीना शर्मा द्वारा महिला मरीजों की जांच कर दवाइयां दी। इस मौके पर डा.शेखर भार्गव सहित कई स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद थे courtsy bhaskar