
गंजबासौदा
छात्रोंमें एकता जागृत करने के उद्देश्य से नगर में एकता स्टूडेंट यूनियन ने वाहन रैली निकाली। रैली बरेठ रोड स्थित संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय से प्रारंभ हुई छात्र नारे लगाते हुए मुख्य मार्गों पर निकले। पूरे नगर का भ्रमण करते छात्र राजेन्द्र नगर हायर सेेकंडरी स्कूल परिसर में पहुंचे। जहां छात्र सम्मेलन हुआ। इसमें छात्रों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
छात्रों की एकता पर बल दिया गया। इससे छात्रों की समस्या निराकरण के लिए कालेज प्रबंधन सहित प्रशासन के प्रभावी कार्रवाई के लिए आकर्षित किया जा सके। इसके साथ ही संगठन के माध्यम से सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियां संचालित करने पर जोर दिया गया।
इस मौके पर रघुनाथ दुबे, जितेन्द्र दुबे, निखिल राजपूत, रविन्द्र छीपनी, हर्षित शर्मा, मुनेन्द्र राजपूत, भोला राजपूत, सचिन जाट, देवेन्द्र चन्द्रपुर, हेमंत कोठीचार, विक्रम छीपनी, लकी राजपूत, गोलू राजपूत उपस्थित थे courtsy bhaskar.com