Monday, September 22

कहीं रहस्य न वन जाये सुशांत की मौत..

फिल्मी कलाकार सुशांत सिंह की मौत भी रहस्य न वन जाये ऐसी आशंका व्यक्त की जाने लगी है ।जिस तरह दिव्या भारती समित कई हिंदू फिल्मी हीरोइनों की मौत ओर कई का कैरियर खत्म करने की साजिश सुनाई पढ रही है उसे देखकर तो ऐसा ही लगता है । अव सवसे ज्यादा जिम्मेदारी तो मुंबई पुलिस की है वह कितनी निष्पक्षता से जांच करती है य नहीं क्योंकि पुलिस जांच के तथ्य के आधार पर केस को न्याय संम्भव होता है अभी तक के मामलों में काले हिरण को न्याय नहीं मिला ,फुटपाथ पर सोये बच्चों को न्याय नहीं मिला।

सुशांत सिंह की मौत ने रुपहले पर्दे का बदरंग रुप सामने ला दिया है । अभी तक उन सुपरस्टार्स कहे जानेवाले स्टार्स पर किसी की हिम्मत नहीं थी उंगली उठाने की ,पर अव एक एककर उनके द्वारा प्रताड़ित कलाकार आकर वोलने लगा है पर कव तक हमारे यहां कानून की लचर व्यवस्था ने अच्छे अच्छे लोगों के हौंसले पस्त कर दिये है । ऐसे में सुशांत सिंह की मौत भी पहेली न वन जाये ।