Monday, September 22

कांग्रेस को सच देश को बताना चाहिए

आखिर ये कैंसे सम्भव है एक प्रजातांत्रिक देश में कोई पार्टी स्तर पर किसी अन्य देश से समझौता कर ले ।जिस तरह के फोटो सामने आ रहे है उसमे उस समय के पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी चीन के साथ किन्हीं दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर रहे है जिसके पीछे आंनद शर्मा भी दिखाई दे रहे है । आंनद शर्मा को भी आगे आकर पूरे मामले पर देश को बताना चाहिए ।

भाजपा ने कांग्रेस को लेकर जो खुलासा किया है वह कोई छोटी बात नहीं है यह बहुत बढा मामला है इसकी निष्पक्ष जांच संसद की समीति से कराना चाहिए जिससे किसी तरह का राजनैतिक आरोप में यह मामला न दव जाये ।

सबसे पहले तो कांग्रेस को अपने से सामने आकर जांच की मांग करना चाहिए।जिससे देश को सच्चाई पता चल सके। ओर राजीव गांधी फाउंडेशन मे किन किन लोगों से पैसा लिया है ओर उस पैसे का उपयोग कहां किया गया ये जानने का हक भारत के हर नागरिक को है। ओर इसकी जानकारी सिर्फ कांग्रेसी ही दे सकती है ।