Monday, September 22

फरिश्ता वना सरकारी तंत्र ..

अक्सर सरकारी तंत्र को आम जनमानस उपेक्षा की दृष्टि से देखते रहे हैं ,ओर प्राइवेट सेवाओं पर गर्व महसूस करते रहे है पर जव भी देश मे कोई संकट आता है तो वही प्राइवेट सेवाएं अपनी सेवा से दूर भागती नजर आती है ,ओर अंतोगत्वा सरकारी तंत्र ही देवदूत वनकर खडा दिखाई देता है।

ऐसा ही आज के हालात मे भी दिखाई दे रहा है जव कोराना के संक्रमण से सव अपनी सुरक्षा कि चिंता करते हुये घरों मे कैद हैं तव वही सरकारी तंत्र अपनी जान की परवाह किये बगैर देश सेवा मे सवसे आगे खडा दिखाई दे रहा है। इसमे चाहे डॉक्टर हो ,पुलिस हो , वार्डबॉय हो ,नर्सेज हो ,सफाई कर्मचारी हो ओर जो भी इस संकट के काल मे अपनी सेवा दे रहे है वो सभी सम्मान के पात्र है। ओर आज वो सभी देश के हीरो के रूप मे दिखाई दे रहे है ,जव हम एसी कमरों मे बैठे है, उस भीषण गर्मी मे भी डॉक्टर मेडिकल किट पहनकर मरीजों की सेवा कर रहे है वो पुलिस भी इस दौर मे अपनी सेवा मे ततपर है ।यूं कहे कि सरकारी तंत्र इस समय देवदूत वना हुआ है ।