महाराष्ट्र की 16 तारीख को घटित हुई 19 तारीख को सोशलमीडिया के द्वारा देश के सामने आने के बाद भी देश के वो सव मौन हे जो जरा जरा सी बातों का स्वयं संज्ञान ले लिया करते है । वो मानवाधिकार की डोली उठाने बाले चुप क्यों है,वो बात बात मे तकती लेकर देश की छवि खराब करते हे ,वो आज मौन क्यों हैं।

वो विपक्ष हमेशा मुसलमानों के लिए ढाल बनकर खडा हो जाता है ओर कोई मुसलमान अपराधी के रुप मे खडा दिखाई दे तो मौन हो जाता है ।