नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से भारत सरकार ने देश में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है। तब तक सभी यातायात बंद रहेगें। रेलवे ने भी तीन मई तक यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद कर रखा है और साथ ही कहा है कि कोई एडवांस बुकिंग नहीं होगी।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार इसका जवाब देते हुए स्पष्ट किया कि सरकार ने रेल या विमान यात्री सेवाओं का परिचालन शुरू करने का अभी कोई निर्णय नहीं किया है। जावड़ेकर ने बताया की इस महामारी के दौर में इस विषय पर अभी कोई चर्चा करना व्यर्थ है।
जावड़ेकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा की इन सभी सेवाओं को एक न एक दिन शुरू होना है लेकिन किस दिन होंगी, उसके बारे में अभी कुछ नहीं कह सकते।
जावड़ेकर ने बताया कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवाएं शुरू करने पर सरकार के फैसला लेने के बाद ही टिकटों की बुकिंग शुरू करें। साथ ही इस विषय पर किसी तरह की अटकलें न लगाएं। जब सरकार नए आदेश नहीं देती।