Tuesday, October 21

देश के लिए समर्पण का समय “लॉकडाउन”

कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए केन्द्र सरकार ने पूरे देश मे लॉकडाउन की घोषणा की जिसकी अवधि 21दिन रखी पर इस 21 दिन के लक्ष्य मे कुछ मंदबुद्धि लोगों ने ब्रेक लगा दिया । ओर मिल रही सफलता को धक्का लगा जहां आंकडे पहले दो अंक मे थे उन्हें देखते ही देखते तीन ओर चार अंक मे पहुंच गये। इसके चलते अव लॉकडाउन के समय को भी बढाना मजबूरी हे।

जिस तरह से मरकस के लोग देश के अन्य हिस्से मे फैले हे ओर कोरोना पोजेटिव निकल रहे हे उससे खतरा बढ सकता हे इसलिए लॉकडाउन को तीस अप्रैल तक किया ज रहा हे ।इस कार्य को करने मे आम नागरिकों को अपने समर्पण का समय है।