Saturday, October 18

पुलिस का कर्फ्यू।

कर्फ्यू का नाम सुनते ही पुलिस सायरन ओर रैपिड एक्शन फोर्स की गस्त करती गाडियां अर्धसैनिक बल की जगह जगह तैनाती ओर डरे सहमें लोग ,अभी तक का अनुभव यही हे जिसमे पुलिस की भूमिका नगण्य ओर सेना कि अधिक दिखाई देती थी।

पर कोरोना वायरस ने इस परिपाटी को बदल कर रख दिया ,लॉकडाउन से शुरु हुआ कर्फ्यू आज पूरी तरह पुलिस के संगरक्षण मे सफलता से चल रहा हे । लोगों को पुलिस का अहसास भी दिखाई दे रहा ।

बैसे जव पुलिस की बात आ ही गई हे तो इस समय पुलिस पूरी तरह बदली नजर आ रही हे आज पुलिस समाज मे देवदूत की तरह काम कर रही हे ।लोगों मे विश्वास भी जाग्रत करने के साथ उन लोगों का इलाज भी जो समाज के दुश्मन वने हुए है।

कर्फ्यू को अव पुलिस कर्फ्यू कहा जाये तो अतिशयोक्ति नहीं होगा इससे एक बात ओर जाहिर होती हे यदि अव कभी कर्फ्यू की नौबत आई तो पुलिस पर विश्वास किया जा सकता हे।