Saturday, October 18

ललितपुर कलेक्टर के निर्णय ने बढे संकट को रोका।

ललितपुर: जव अधिकारी सही समय पर सही निर्णय लेते हे तो उसका परिणाम भी दूरगामी दिखाई देता हे । ललितपुर डीएम ने ललितपुर मे भरने बाले उर्श कौ अनुमति नहीं दी थी इस आयोजन मे हजारों की तादाद मे मुसलमान आते थे जिसमें कई जमाते भी शिरकत करती थी ,साथ ही हजारों की तादाद मे पहुचते थे ।

डीएम के इस निर्णय से पूरा बुंदेलखंड सुरक्षित हो गया ,क्योंकि जिस तरह से मरकसी कोरोना वायरस ने पूरे देश मे अपनी हरकतों से संक्रमण फैला कर संकट पैदा कर दिया हे ।उससे यह जिला भी अछूता नहीं रहता।

बैसे योगी आदित्यनाथ कि भी जितनी प्रशन्सा की जाये वह कम हे ।ऐसी संकट की स्थिति मे कुशल नेतृत्व के साथ अधिकारियों के साथ तालमेल बिठा कर कार्य कर रहे है।