Sunday, October 19

क्या इतने गैर जिम्मेदार हे म.प्र के अधिकारी पूछता !मध्यप्रदेश ।

भोपाल: जव से यह खबर आई हे की मध्यप्रदेश के कई बडे अधिकारी कोरोना पोजेटिव है तव से म.प्र का आम नागरिक यह सोचने पर मजबूर हो गया हे ,जो अधिकारी दूसरों को नियमों की हिदायत दे रहे वो खुद उन नियमों का कितना पालन कर रहे हे ।

ऐसे अधिकारियों की इस गैर जिम्मेदाराना हरकत पर मानवाधिकार आयोग ने सज्ञान लेते हुए प्रमुख सचिव से रिपोर्ट मांगी हे । यहां सोचने वाली बात यह भी हे की ये जिम्मेदार अधिकारी ऐसा कैसे कर सकते है जव वह स्वयं ही दूसरों को सुरक्षित रखने कि हिदायत दे रहे ,ओर खुद उसमें कोताही बरत रहे ।

ऐसे गैरजिम्मेदार अधिकारियों पर भी उसी तरह कार्यवाही होनी चाहिये जो कानून का उल्लंघन करने पर आम नागरिक पर होती है। क्योंकि ऐसे संकट के समय मे इन अधिकारियों ने सरकार को संकट मे डाल दिया हे।