भोपाल: इस्लाम नगर भोपाल मे पुलिस पर हमला करने बालों पर रासुका के तहत कार्यवाही की गई हे जिसमे पांच आरोपी सहित मुख्य आरोपी को भी हिरासत मे ले लिए हे।भोपाल जनसंपर्क द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति से जानकारी दी गई हे।
ज्ञात हो जव भीड मे खडे होने पर पुलिस की समझाइश के बाद इन लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया था इसके बाद यह कार्यवाही की गई।