गंज बासौदा:नगर की एक किराने की दुकान मे.आग लगने से लाखों का नुकसान का अनुमान हे ।गत रात मे समाचार पत्र लेने जाने बाले युवक ने दुकान मे से धुआं निकलते देख ,तुरंत पुलिस थाने को जाकर सूचना दी इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फायरब्रिगेड को बुला कर आग बुझाने का प्रयास किया किंतु शटर वंद होने के चलते काफी देर हो गई आखिर जेसीबी से शटर तोड कर आग बुझाने का प्रयास किया ,पर सफलता न मिलने पर बीना रिफाइनरी से फायरब्रिगेड बुलाई गई उस से आग पर काबू पाया गया।