Saturday, October 18

विज्ञापन वाले अरविन्द केजरीवाल।

नई दिल्ली: एक ओर जहां देश कोरोना का दंश झेल रहा हे वहीं दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने फोटो छपवाने मे लगे हे ,टीवी पर बार अरविंद केजरीवाल का फोटो आने से लोग ये पूछने लगे हे ये कोरोना से लड रहे है य फिर अपनी फोटो दिखा रहे है।

पूरे देश मे यदि सही मायने मे हालात खराब हे तो वो हैं दिल्ली के केजरीवाल ने अपनी भोली सूरत वनाकर दिल्ली बालों को मूर्ख वनाया हे। अप्रवासी मजदूरों को सडकों पर ला कर पहले लॉकडाउन को फेल करने की कोशिश की बाद मे मरकस जैसी संस्थाओं की जानकारी से अनभिज्ञ बने रहे परिणाम जो कोरोना कंट्रोल स्थिति मे था वो पूरे देश मे फैल गया ।

रोज शाम अपनी प्रेसवार्ता मे जोर देकर ये बताना जिन्हें विदेश से लाया गया हे वो एवं उसके अलावा ये कभी नहीं बताना कि मरकस से देश कि क्या हालत हुई।खैर अभी तो इमेज चमकाने दो।