Saturday, October 18

श्री गिरराज जी, की परिक्रमा करेंगे -शिवराज

भोपाल-: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संकट खत्म होने के वाद श्री गिरराज जी की परिक्रमा करने की बात कही ।प्रदेश के नागरिकों को संबोधित करते हुये ,उन्होंने यह बात कही।

पुनः सत्ता संभालने के बाद से ही बगैर किसी मंत्रीमंडल के प्रदेश को इस संकट की घडी मे दिशानिर्देश देते नजर आ रहे हे ,यहां यह कहना। अतिश्योक्ति नहीं होगा इस समय जव पूरा देश सहित प्रदेश भी कोरोना के संक्रमण से जूझ रहा हे ।सव अपनी अपनी छमता से इस संकट से निपटने का उपाय ढूंढ रहे हे ।ऐसे मे अचानक मिली सत्ता के बीच सकंट दहलीज पर उसमे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का एक अच्छा मौका शिवराज जी के पास हे ।

इस संकट मे प्रदेश को सुरक्षित निकलने के वाद गिरराज जी की परिक्रमा करने का संकल्प प्रदेश मे एक सकारात्मक ऊर्जा भरेगा।