आओ एक दीप जलाएं ,आशाओं का राग सुनाएं, पांच अप्रैल की रात नौ बजे नौ दीपक नौ मिनिट तक जलाने का अपील देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा कि गई इस पर भी देश मे मतभेद उभरकर आने लगे ,पर अधिकतर लोगों ने इसे भी उस अपील कि तरह लिए जव लोग अपने अपने घरों मे शंख, घंटी, थाली बजाते नजर आ रहे थे।

कोरोना के संक्रमण से देश को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जी जान से मेहनत कर रहे हे ,देशवासियों मे भु समय समय पर ऊर्जा भर रहे है ,ऐसी ही ऊर्जा एक बार फिर दीपक जलाकर भरने का प्रयास हे ।संकट कि इस घडी मे जव लोग अराजकता भी फैला रहे हे तव देश का मुखिया अपनी सकारात्मक भूमिका मे दिखाई दे रहा हे ।
ऐसे मे हम सव को आशाओं के दीप जरूर जलाना चाहिए ,हो सकता है हमारे थोडे से प्रयास से कोई बडा चमत्कार हो जाये ओर ठहरी हुई जिदंगी दुवारा पटरी पर आ जाये।इसलिए दीप जरूर जलाएं।