
रायपुर | छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए अब होम क्वारैंटाइन 14 से बढ़ाकर 28 दिन कर दिया गया। इस निर्णय के बाद सोमवार को जिन लोगों का 14 दिन का होम क्वारैंटाइन पूरा हो रहा है, वे घर से नहीं निकल पाएंगे। उन्हें 13 अप्रैल तक घरों में ही रहना होगा। ऐसा नहीं किए जाने पर कार्रवाई होगी। ये ऐसे लोग हैं जो विदेश या अन्य राज्यों से लौटे हैं। प्रदेश में ऐसे लोगों की संख्या 25 हजार से ज्यादा है। कम्युनिटी स्प्रेड न हो, इसलिए यह निर्णय लिया गया है।