Saturday, October 18

जयपुर में 82 साल के बुजुर्ग की मौत


जयपुर  राजस्थान में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। जयपुर में शनिवार रात को एक 82 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। यह जयपुर के ही रहने वाले थे। इन्हें चार मार्च को जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। बुजुर्ग को कई और बीमारियां थीं। मौत के बाद रविवार सुबह आई रिपोर्ट में बुजुर्ग को कोरोना की पुष्टि हुई है। यह राज्य में संक्रमण के चलते छठी मौत थी।
इसे मिलाकर राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 210 पर पहुंच गई। इसमें से 46 तब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं।
दौसा में दो पॉजिटिव मिले हैं, इसमें एक का जमाती से कनेक्शन है। वहीं, बीकानेर का एक युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वह जमाती के संपर्क में आया था। जयपुर में पॉजिटिव मिले बुजुर्ग की मौत हो गई है।