Thursday, October 23

सभी छात्रों को किया जाएगा प्रमोट

भोपाल | कोरोना की वजह से प्रदेश में पहली से नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। अब तक एमपी बोर्ड से संबद्ध कई निजी स्कूलों ने परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल बंद कर दिए गए हैंं। इस वजह से कॉपी जांचने और रिजल्ट बनाने का काम भी नहीं हो सकता। ऐसी स्थिति कब तक रहेगी यह भी स्पष्ट नहीं है। इस कारण सरकार ने इन छात्रों को जनरल प्रमोशन देने का फैसला लिया है। इसके अंतर्गत 10वीं के छात्राें को भी सरकार जनरल प्रमोशन देने पर विचार कर रही है। लेकिन, हायर सेकंडरी में ऐसा नहीं किया जाएगा क्योंकि 12वीं के अंकों के आधार पर कॉलेजों में दाखिला दिया जाता है।