Wednesday, October 22

भारत में सबसे कम उम्र की बच्ची हुयी संक्रमित भारत में पहला मामला

जोरहट / असम | झारखण्ड के झोरहट में सबसे कम उम्र की एक बच्ची कोरोना वायरस से संक्रमित मिली हैं | जिसकी उम्र 4.5 वर्ष बताई जा रही हैं | असम में कोरोना का यह पहला मामला है। साथ ही यह देश में सबसे कम उम्र की कोरोना मरीज है। सूत्रों के अनुसार बच्ची झारखंड से अपने परिवार के साथ 19 मार्च को असम आई थी। उसकी तबीयत खराब होने पर असम में जोराहट मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (JMCH) में जांच करवाई गई तो उसके कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला। इससे पहले असम में कोरोना इंफेक्शन की कोई भी रिपोर्ट नहीं पाई गई थी। यह कोरोना का राज्य में पहला मामला है।