Tuesday, October 21

थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी बित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

नईदिल्ली | आज वित्त मंत्री निर्मंला निर्मला सीतारमण प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी , कहा जा रहा हैं की वित्त मंत्री आर्थिक पैकेज का ऐलान कर सकती हैं. इसके अलावा, ये संभव है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बैंक लोन और ईएमआई को लेकर राहत भी दे सकती हैं. वित्त मंत्री ने इसको लेकर संकेत दिए गए हैं. इससे पहले 24 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम लोगों से जुड़े कई ऐलान किए थे. इसके तहत अगले 3 महीने के लिए ATM से कैश निकालना फ्री कर दिया गया है. मतलब ये कि अगर आप किसी भी बैंक के एटीएम से कैश निकालते हैं तो उस पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. इसके साथ ही मिनिमम बैलेंस का झंझट भी खत्म हो गया है. वहीं, वित्त मंत्री ने सभी व्यापार वित्त ग्राहकों के लिये डिजिटल कारोबार सौदे को लेकर बैंक शुल्क कम करने की भी घोषणा की है.डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिये यह कदम उठाया गया है.