Friday, October 24

देश को एक बार फिर सम्बोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नईदिल्ली | कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार रात 8 बजे एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने 20 मार्च को कोरोना के मुद्दे पर ही राष्ट्र को संबोधित किया था। तब पीएम ने नागरिकों से रविवार को जनता कर्फ्यू और इसके बाद शाम 5 बजे थाली और घंटी बजाकर जनसेवा में लगे डॉक्टरों और नर्सों के प्रति आभार प्रकट करने की अपील की थी। जनता ने अपने प्रधानमंत्री की बात का पूरा पालन किया था। माना जा रहा है कि पीएम मोदी आगे की रणनीति का ऐलान कर सकते हैं। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते देश के 30 राज्यों में लॉकडाउन किया गया है. लेकिन सोमवार को जो तस्वीरें आई थीं उनमें देखने को मिला था कि लोग सड़कों पर आ रहे हैं और लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. खुद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लोगों से अपील की थी कि वे लॉकडाउन को गंभीरता से लें और राज्य सरकार कानून का पालन करवाये |